दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कबड्डी के मैदान पर 'पंगा' लेंगी कंगना, ट्रेलर रिलीज - kangana ranaut news. kangana ranaut updates

अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज से पहले ही कंगना ने फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है. वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने काउंटर पर बैठकर लोगों का टिकट भी निकाला.

panga trailer out, panga trailer released, panga trailer out now, panga, kangana ranuat, kangana ranaut  news. kangana ranaut updates, kangana ranaut starrer panga trailer out
कबड्डी के मैदान पर 'पंगा' लेंगी कंगना, ट्रेलर रिलीज

By

Published : Dec 23, 2019, 11:21 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीना गुप्ता, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी और जस्सी गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में कंगना जया निगम के रोल में दिखेंगी.

पढ़ें: 'पंगा' से कंगना का फर्स्ट लुक और पोस्टर हुए आउट

इसके पहले 'बॉलीवुड क्वीन' प्री-लॉन्च के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने काउंटर पर बैठकर लोगों का टिकट भी निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कबड्डी के मैदान पर 'पंगा' लेंगी कंगना, ट्रेलर रिलीज

फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी.

फिल्म की कहानी एक ऐसी मां के बारे में है, जो एक बार फिर से अपने सपने को जीना चाहती है. कभी रेलवे के लिए कबड्डी खेलने वाली जया उम्र के 32वें पड़ाव पर हैं. उनकी शादी हो चुकी है, एक बच्चा है, लेकिन अब भी वह सपनों में अपनी उस जिंदगी को जीती हैं, जिसे वह पीछे छोड़ आई हैं. कंगना रनौत की जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसके बाद वह अपने कबड्डी वाले दिनों को बहुत ज्यादा याद करने लगती हैं.

जया को जब उनके बेटे और पति का सपोर्ट मिलता है तो, वह एक बार फिर से इस खेल में वापसी करने का फैसला करती हैं. वह भोपाल के लिए कबड्डी खेलती हैं और इसके बाद देश के लिए. भावनाओं के उतार चढ़ाव से भरी इस कहानी का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

सिनेमाघरों में कंगना रनौत की फिल्म का क्लैश वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के साथ होगा. डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है.

'पंगा' के बाद कंगना की आने वाली फिल्मों में 'धाकड़' और 'थलाइवी' भी शामिल हैं. 'थलाइवी' तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक है. इस फिल्म को लेकर विवाद भी बना हुआ है. वहीं 'धाकड़' एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. इस मूवी में कंगना का फियरलेस अंदाज देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details