मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इवेंट में कुछ मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कही. अभिनेत्री ने बातचीत के दौरान रिलेशनशिप से जुड़े एक सवाल पर कहा कि लोगों को एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर नहीं रखने चाहिए और टीनेजर्स को सेफ सेक्स पर फोकस करना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'सेक्स हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन जब भी आपको सेक्स की जरूरत महसूस हो तो आपको करना चाहिए. इससे ऑब्सेस्ड होने की जरूरत नहीं है.' कंगना ने कहा कि ज्यादातर लोगों के माता-पिता यह सोचते हैं कि हमारी पवित्र किताबें हमें सेक्स की अनुमति नहीं देती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. कंगना ने बताया कि ब्रह्मचारी लोग अपनी सेक्सुअल एनर्जी को किसी दूसरी ऊर्जा में बदलने के तरीके इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सेक्स को लेकर तमाम तरह के ख्याल हैं और यह सब मिलकर एक गंदा सा कॉकटेल बन गया है. कंगना ने बताया कि उनके परदादा-परदादी को थालियों पर एक्सचेंज किया गया था और उसी वक्त उन्हें बता दिया गया था कि यह आपके पति और ये आपकी पत्नी हैं. इससे आपके सेक्सुअल इमोशन्स पूरी तरह उसी शख्स की तरफ ट्रांसफर होने शुरू हो जाते हैं.