दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने कुछ मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी...जानिए क्या? - kangana said sex is not a issye

कंगना रनौत ने एक इवेंट में कहा कि, 'सेक्स हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन जब भी आपको सेक्स की जरूरत महसूस हो तो आपको करना चाहिए. इससे ऑब्सेस्ड होने की जरूरत नहीं है.'

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 29, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:01 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इवेंट में कुछ मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कही. अभिनेत्री ने बातचीत के दौरान रिलेशनशिप से जुड़े एक सवाल पर कहा कि लोगों को एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर नहीं रखने चाहिए और टीनेजर्स को सेफ सेक्स पर फोकस करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'सेक्स हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन जब भी आपको सेक्स की जरूरत महसूस हो तो आपको करना चाहिए. इससे ऑब्सेस्ड होने की जरूरत नहीं है.' कंगना ने कहा कि ज्यादातर लोगों के माता-पिता यह सोचते हैं कि हमारी पवित्र किताबें हमें सेक्स की अनुमति नहीं देती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. कंगना ने बताया कि ब्रह्मचारी लोग अपनी सेक्सुअल एनर्जी को किसी दूसरी ऊर्जा में बदलने के तरीके इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सेक्स को लेकर तमाम तरह के ख्याल हैं और यह सब मिलकर एक गंदा सा कॉकटेल बन गया है. कंगना ने बताया कि उनके परदादा-परदादी को थालियों पर एक्सचेंज किया गया था और उसी वक्त उन्हें बता दिया गया था कि यह आपके पति और ये आपकी पत्नी हैं. इससे आपके सेक्सुअल इमोशन्स पूरी तरह उसी शख्स की तरफ ट्रांसफर होने शुरू हो जाते हैं.

पढ़ें: रंगोली चंदेल का तापसी पर निशाना, कहा- 'खुद की तुलना लेजंड्स से कर रही हैं'

अभिनेत्री ने कहा कि माता-पिता को इस बात के साथ कंफर्टेबल होना चाहिए कि उनके बच्चों के सेक्शुअल पार्टनर हैं. उन्हें इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि बच्चे संतुलित सेक्स करें और प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें. कंगना ने कहा कि पार्टनर्स बदलना ठीक नहीं है, यह आपके सिस्टम को बिगाड़ देगा. पार्टनर नहीं बदलने को लेकर एक बहुत गहरा विज्ञान है जो ये बताता है कि इसके कितने घातक परिणाम होते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details