दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेपोटिज्म विवाद : कंगना ने स्वरा को मारा ताना, किया था करण जौहर का बचाव - कंगना रनौत करण जौहर

'कॉफी विद करण' में नेपोटिज्म वाले कमेंट्स रखने का तर्क देकर हालिया विवाद के बीच करण जौहर का सपोर्ट करने पर कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर पर तंज कसा है. कंगना की टीम के ट्विटर हैंडल पर स्वरा को कहा गया कि उन्हें 'चापलूसी करने से पहले ये याद रखना चाहिए कि कंगना काफी गुजारिश के बाद शो का हिस्सा बनीं थीं.'

kangana ranaut, karan johar, swara bhasker, ETVbharat
नेपोटिज्म विवाद : कंगना ने स्वरा को मारा ताना, अभिनेत्री ने किया था करण जौहर का बचाव

By

Published : Jun 30, 2020, 7:58 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत की टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया गया जिसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर फिल्म निर्माता करण जौहर के बचाव के लिए तंज कसा गया है.

साझा किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'स्वरा चापलूसी करने से पहले ये याद रखें कि कंगना ने बहुत रिक्वेस्ट के बाद शो में हिस्सा लिया था. वो सुपरस्टार हैं और करण जौहर एक पेड होस्ट. और उनके हाथ में नहीं है कि अगर चैनल चाहता है तो वे कुछ हटा सकते हैं, और उनकी आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए केजो की जरूरत नहीं है.'

नेपोटिज्म विवाद : कंगना ने स्वरा को मारा ताना, अभिनेत्री ने किया था करण जौहर का बचाव

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में मौजूद कथित नेपोटिज्म को लेकर लोग गुस्से में हैं, और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स को लगातार ट्रोल कर रहे हैं जिनमें करण जौहर भी शामिल हैं.

इसी बीच करण का बचाव करते हुए स्वरा ने ट्वीट किया था, 'एक पल रुक कर इस बात को मानते हैं कि @karanjohar ने इस सवाल का सामना किया है और पूरी इमानदारी से इसका जवाब भी दिया है. यह भी मानते हैं कि उन्होंने अपने चैट शो से प्रसिद्ध नेपोटिज्म वाला कमेंट नहीं हटाया, जो कि वो हटा सकते थे.'

जब किसी ने उनसे पूछा कि क्या करण के साथ कोई फिल्म कर रही हो तो जवाब में स्वरा ने लिखा था कि आने वाले समय में निर्देशक के साथ उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है बस वह उन्हें बकाया श्रेय दे रही हैं.

पढ़ें- स्वरा ने किया करण का समर्थन, बोलीं- 'नहीं हटाए चैट शो से नेपोटिज्म पर किए कमेंट'

बता दें कि कंगना रनौत वह पहली सेलिब्रिटी थीं जिन्होंने करण के शो 'कॉफी विद करण' में आकर नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था और जौहर पर उसे बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. कंगना ने करण को भाई-भतीजावाद का ध्वजवाहक कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details