मुंबई :रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी पर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है. अर्नब को सपोर्ट करते हुए कंगना ने लिखा है कि सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? हमें आजादी का कर्ज चुकाना है.
कंगना ने लिखा, 'पप्पू प्रो को इतना गुस्सा क्यों आता है? पेंगुइन को इतना गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर, इन्हें बाल खींचने दें. हमारे खुलकर बोलने पर हमला करने दें. फांसी लगने से पहले इनके चेहरों पर मुस्कुराहट आने दें. आजादी का कर्ज चुकाना है.'
इसके साथ ही कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं .
कंगना रनौत ने वीडियो में कहा, 'मैं महाराष्ट्र सरकार से यह पूछना चाहती हूं कि आपने आज अर्नब गोस्वामी के घर में जाकर उनको मारा है, उनके बाल नोंचे हैं, उनपर हमला किया है, कितने घर तोड़ेंगे आप? और कितने गले दबाएंगे? कितनी आवाजें बंद करेंगे आप? सोनिया सेना कितने मुंह बंद करेंगे आप? यह मुंह बढ़ते ही जाएंगे.'
जानकारी के मुताबिक, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लिया गया है. यह मामला 2018 का है.
पढ़ें : जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की
पुलिस ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को उनके घर से हिरासत में लिया है. अर्नब का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें पुलिस वैन में ले गए.