दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्नब की गिरफ्तारी, कंगना बोलीं- और कितने मुंह बंद करोगे ? - Kangana Ranaut slams Maharashtra government

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी पर कंगना रनौत ने अपना प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर भी सवाल उठाया है.

Kangana Ranaut slams Maharashtra government over Republic TV Editor-in-Chief Arnab Goswami's arrest
अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर कंगना का रिएक्शन , कहा- आजादी का कर्ज चुकाना है

By

Published : Nov 4, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 12:17 PM IST

मुंबई :रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी पर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है. अर्नब को सपोर्ट करते हुए कंगना ने लिखा है कि सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? हमें आजादी का कर्ज चुकाना है.

कंगना ने लिखा, 'पप्पू प्रो को इतना गुस्सा क्यों आता है? पेंगुइन को इतना गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर, इन्हें बाल खींचने दें. हमारे खुलकर बोलने पर हमला करने दें. फांसी लगने से पहले इनके चेहरों पर मुस्कुराहट आने दें. आजादी का कर्ज चुकाना है.'

इसके साथ ही कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं .

कंगना रनौत ने वीडियो में कहा, 'मैं महाराष्ट्र सरकार से यह पूछना चाहती हूं कि आपने आज अर्नब गोस्वामी के घर में जाकर उनको मारा है, उनके बाल नोंचे हैं, उनपर हमला किया है, कितने घर तोड़ेंगे आप? और कितने गले दबाएंगे? कितनी आवाजें बंद करेंगे आप? सोनिया सेना कितने मुंह बंद करेंगे आप? यह मुंह बढ़ते ही जाएंगे.'

जानकारी के मुताबिक, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लिया गया है. यह मामला 2018 का है.

पढ़ें : जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की

पुलिस ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को उनके घर से हिरासत में लिया है. अर्नब का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें पुलिस वैन में ले गए.

Last Updated : Nov 4, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details