मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हालिया ज्वलंत मामले अजय पंडित की हत्या पर अपना पक्ष रखते हुए बॉलीवुड स्टार्स को उनकी 'चयनित धर्मनिरपेक्षता' (मौके के हिसाब से धार्मिक एकता की बात करना) के लिए आड़े हाथों लिया.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर करीब 2 मिनट लंबा वीडियो साझा किया जिसमें कश्मीर के रहने वाले सरपंच अजय पंडित की हत्या को लेकर बॉलीवुड के रवैये पर उनका गुस्सा साफ दिखता है.
वीडियो की शुरुआत में कंगना ने एक प्लेकार्ड पकड़ा है जिस पर लिखा है- 'अजय पंडित के मर्डर से हिंदुस्तान शर्मिंदा है.'
इसके बाद वह बॉलीवुड सितारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अभिनेत्री कहती हैं, 'जो भी हमारी फिल्म इंडस्ट्री के होनहार कलाकार हैं, वे अक्सर किसी मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय बनाने के लिए सड़क पर निकल पड़ते हैं, लेकिन उनकी यह मानवता तभी फूटती है जब इसके पीछे कोई जिहादी एजेंडा हो.'