दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'धाकड़' की शूटिंग शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती : कंगना रनौत - फिल्म धाकड़

मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की शूटिंग शुरू कर दी है. कंगना ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर कहा कि वह फिल्म के लिए शूटिंग के लिए और इंतजार नहीं कर सकतीं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Jun 16, 2021, 10:32 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का एक पोस्टर साझा करते हुए कहा कि वह फिल्म पर काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'हैशटैग धाकड़ की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.'

तस्वीर में कंगना एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में एक जलती हुई कार दिखाई दे रही है. वहीं कंगना मशीन गन और पिस्तौल से लैस हैं.

ये भी पढ़ें :काम बोलता है, शेरनी की तरह दहाड़ने की जरूरत नहीं है : विद्या बालन

'धाकड़' एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें कंगना एजेंट अग्नि का रोल कर रहीं है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने रुद्रवीर की भूमिका निभाई है. बता दें कि रजनीश रजी घई निर्देशित फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर को रिलीज होगी.

'धाकड़' के अलावा, कंगना के आगामी रोस्टर में 'थलाइवी' और 'तेजस' शामिल हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details