मुंबई :अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का एक पोस्टर साझा करते हुए कहा कि वह फिल्म पर काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'हैशटैग धाकड़ की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.'
तस्वीर में कंगना एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में एक जलती हुई कार दिखाई दे रही है. वहीं कंगना मशीन गन और पिस्तौल से लैस हैं.
ये भी पढ़ें :काम बोलता है, शेरनी की तरह दहाड़ने की जरूरत नहीं है : विद्या बालन