दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से साझा की अपने कैरेक्टर की अनदेखी तस्वीर - Kangana Ranaut tweets

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में 'दत्तो' के अपने प्रतिष्ठित कैरेक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. जो कि शूटिंग के दौरान की है.

Kangana Ranaut recalls being Datto in Tanu Weds Manu Returns
कंगना रनौत को 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में निभाए अपने कैरेक्टर 'दत्तो' की आई याद

By

Published : Nov 3, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 11:37 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं. अभिनेत्री ने मंगलवार के दिन अपनी सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से 'दत्तो' के अपने प्रतिष्ठित कैरेक्टर को याद किया.

33 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की अपनी एक अनदेखी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.

जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कौन सोच सकता था कि दत्तो एक ऐसा प्रतिष्ठित कैरेक्टर बन जाएगा, यह तस्वीर दिल्ली में TWMR शूट की है."

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्'स जो कंगना की ब्लॉकबस्टर हिट 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.

इससे पहले बीते दिन यानि सोमवार को अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह मुंबई की एक चीज जो सबसे ज्यादा मिस करती हैं, वह है "घुड़सवारी".

'क्वीन' अभिनेत्री ने घुड़सवारी का आनंद लेते हुए खुद की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की थीं. जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मुझे एक बात याद आती है कि मुंबई में रेस कोर्स में हर दूसरी सुबह घुड़सवारी होती थी."

बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो वह आगे आने वाले समय में फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए, जिसमें उन्हें 'तेजस' के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और फिल्म में उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए कोच बने विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ देखा गया.

पढ़ें : ओडिया फिल्मकार राज गोपाल मिश्रा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

फिल्म 'तेजस' के अलावा वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी नजर आएंगी. जिसमें वह जयललिता का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं, कंगना फिल्म 'धाकड़' में भी दिखाई देंगी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details