मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पंगा की शूटिंग में बिजी हैं. बीते दिनों ही फिल्म का दिल्ली शेडयूल पूरा किया गया है, जिसके बाद अब फिल्म की पूरी टीम कोलकाता शेडयूल के लिए पहुंच चुकी है.
फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें कोलकाता की झलक नज़र आ रही है.
इसी के साथ निर्देशक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी वीडियो शेयर की है.
बता दें कि फिल्म 'पंगा' महिला कबड्डी खिलाड़ियों पर आधारित एक स्पोर्टस ड्रामा है. फिल्म में कंगना के साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल नज़र आएंगे. इसी के साथ ऋचा चढ़ा भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. 'पंगा' अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी.