हैदराबाद :आमिर-किरण (Aamir Khan and Kiran Rao Divorce) ने हाल ही में अपने तलाक का ऐलान किया है. इस स्टार जोड़ी की चर्चा पूरे बॉलीवुड जगत और सोशल मीडिया पर हो रही है. अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर कुछ बोल और मुस्लिम धर्म को आड़े हाथ लिया है. कंगना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं.
कंगना का मुस्लिम धर्म पर पोस्ट
कंगना ने आमिर के तलाक के जरिए सवाल किया कि एक मुस्लिम के साथ रिश्ता जोड़ने के लिए मुसलमान क्यों होना पड़ता है. कंगना ने अपने लंबेल से इंस्टा पोस्ट में लिखा, एक समय था जब पंजाब में अधिकतर परिवार अपने घरों में एक बच्चे को हिंदू जबकि दूसरे को सिख बनाते थे, लेकिन यह रिवाज हिंदू-मुस्लिम या सिख और मुस्लिम में नहीं देखने को मिला.'
ये भी पढे़ं :सारा अली खान टी- स्टॉल पर बनाती दिखीं चाय, फैंस को दिखाईं अपने दिल की करीब चीजें
'आमिर सर के तलाक के बाद मैं हैरान हूं कि अंतरधार्मिक विवाह में बच्चे मुस्लिम ही क्यों बनते हैं और महिलाएं क्यों हिंदू नहीं रह पाती हैं. वक्त के साथ हमें बदलना होगा. यह एक पुरानी और उल्टी प्रथा है, जब एक ही परिवार में जैन, हिंदू, बौद्ध, राधास्वामी, सिख, नास्तिक एक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं ? आखिर क्यों किसी मुस्लिम से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलता पड़ता है?
कंगना-आमिर की अपकमिंग फिल्में
कंगना के लाइन लप की बात करें तो इसमें 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी धांसू फिल्में शामिल हैं. अभी हाल ही में कंगना ने ऐलान किया था कि वह आपातकाल पर भी एक फिल्म करेंगी और उसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने साझा की कविता, प्रशंसकों से कोविड को रोकने का अनुरोध
वहीं, आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीजिंग का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान एक बार फिर नजर आएंगी.