मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों दिवंगत राजनेता जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' की तैयारी में जुटी हैं. कंगना की इससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया है.
तस्वीरों के अनुसार कंगना प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से जयललिता का गेटअप लेंगी. प्रोस्थेटिक मेकअप करवाते समय कंगना की एक फोटो सामने आई है. इसी लुक टेस्ट के लिए वह दो दिन पहले ही लॉस एंजेलिस के लिए उड़ान भरी थीं. कंगना रनौत की इन मेकअप की तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं. उनके चेहरे पर लगे लेप को देखकर साफ पता चल रहा है, कि उनके लिए सांस लेना भी कितना मुश्किल हो रहा होगा. हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जैसन कोलिंस कंगना का यह लुक टेस्ट कर रहे हैं. जैसन 'कैप्टन मार्वेल' और 'ब्लेड रनर 2049' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
इसके अलावा कंगना अभी भरतनाट्यम और तमिल भाषा भी सीख रही हैं. इन्हीं सब तैयारियों के बाद दिवाली के आस पास तक मैसूर में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. खबर है कि फिल्म तमिल, तेलुगू और हिन्दी तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना ने करीब 20 करोड़ रुपये जैसी मोटी रकम ली है. कुछ ही दिन पहले मुंबई के अंधेरी में गणपति दर्शन करने पहुंची कंगना ने फिल्म को लेकर कहा 'मेरे ख्याल से जयललिता के किरदार को पर्दे पर निभाना बेहतरीन एहसास होगा. पहली बार मैं अपने रूप को इतना परिवर्तित करने जा रही हूं.'
'यह पहली बार होगा जब मुझे स्क्रीन पर अपना चेहरा नहीं दिखेगा. इसके अलावा, जो लोग कनेक्ट करेंगे वह मेरे चेहरे से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. मेरे लिए, यह बहुत अच्छी बात है और मेरा मानना है कि एक कलाकार के रूप में मुझे बहुत नि:स्वार्थ होना चाहिए.' आपको बता दें कि कंगना से पहले बॉलीवुड के कई एक्टर प्रोस्थेटिक मेकअप करवा चुके हैं. 'पा', '102 नॉट आउट', 'बदला', 2.0 और फैन जैसी जैसी फिल्मों में इसी मेकअप का इस्तेमाल हुआ है.