मुंबई :बॉलीवुडअभिनेत्री कंगना रनौत, जो अपनी आगामी देशभक्ति फिल्म 'तेजस' पर काम कर रही हैं, उन्होंने फिल्म के निर्देशक की खूब प्रशंसा करते हुए, निर्देशक को प्रतिभा का खजाना बताया है.
कंगना ने निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है, साथ में उनके लिए एक नोट भी लिखा है.
कंगना ने लिखा, 'फिल्में बनाने का सबसे अद्भुत पहलू यह है कि आपको बहुत सारे अद्भुत कलाकारों से मिलने को मिलता है. तेजस के लेखक-निर्देशक, हमारे टीम के कप्तान प्रतिभा का खजाना हैं, उनसे मिलना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा.'
कंगना ने दुसरे ट्वीट में दो छोटे वीडियो क्लिप साझा किए जहां कंगना और उनके परिवार ने निर्देशक और फिल्म के कोच विंग कमांडर अभिजीत गोखले के लिए डिनर का आयोजन किया है.