दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी - पीएम मोदी सुरक्षा में चूक पंजाब

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने पंजाब के प्रदर्शनकारियों को आतंकी गतिविधियों से जोड़कर बताया है.

kangana ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Jan 6, 2022, 1:31 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कंगना विवादित और राजनीतिक बयान देने के लिए सुर्खियां में बनी रहती हैं. अब कंगना ने इस वाकया को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. कंगना ने पंजाब में प्रदर्शनकारियों को आतंकी गतिविधियों से जोड़कर बताया है.

कंगना रनौत पोस्ट

कंगना ने बृहस्पतिवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम की सुरक्षा में चूक पर लिखा है, 'पंजाब में जो हुआ वो, बहुत ही शर्मनाक है. माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए नेता और प्रतिनिधि हैं और 1.4 बिलियन लोगों की आवाज है, उनपर हुआ हमला प्रत्येक भारतीय पर हमला है. ये हमारे लोकतंत्र पर भी हमला है. पंजाब आतंकी गतिविधियों के लिए हब बनता जा रहा है, अगर अभी इन्हें नहीं रोका गया, तो देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी'.

क्या था मामला ?

पंजाब के बठिंडा में हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) जाते वक्त रोड पर हो रहे प्रदर्शन के कारण बठिंडा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मिनट तक जाम में फंसे रहे. इस कारण प्रधानमंत्री को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक माना है और पंजाब सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ं :पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details