दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत ने पुण्यतिथि पर दी जयललिता को श्रद्धांजली - जयललिता की तीसरी पुण्यतिथि

अपकमिंग बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' में स्वर्गीय जयललिता का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री और लेजेंड एक्ट्रेस जयललिता जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजली दी.

kangana ranaut pays homage to jayalalithaa on 3rd death anniversary
kangana ranaut pays homage to jayalalithaa on 3rd death anniversary

By

Published : Dec 5, 2019, 6:10 PM IST

मुंबईः एक्टर कंगना रनौत ने गुरूवार को तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता को उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजली अर्पित की.

इंडियन फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 32 वर्षीय अभिनेत्री की फोटो शेयर की जिसमें वह एक्टर से पॉलिटिशियन बनीं जयललिता को श्रद्धांजली देते हुए नजर आ रहीं हैं.

शेयर की गई फोटो में अभिनेत्री स्वर्गीय पॉलिटिकल लीडर के फूलों से सजी फोटो के सामने हाथ जोड़ें खरीं हैं और उनकी आंखें प्रार्थना के लिए बंद हैं.

तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'कंगना रनौत- जो अपकमिंग बायोपिक थलाइवी में जयललिता का किरदार निभा रहीं हैं- उन्होंने जयललिता जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी है... #थलाइवी को डायरेक्ट किया है विजय ने और प्रोड्यूस किया है विष्णु इंदूरी और शैलेस आर. सिंह ने... हिंदी, तमिल और तेलुगू में 26 जून 2020 को रिलीज.'

पढ़ें- प्रियंका ने गुडविल एम्बेसडर बनने को बताया जिंदगी का सौभाग्य

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपकमिंग बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' में स्वर्गीय मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहीं हैं.

हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर और पोस्टर में कंगना के लुक को देखकर दर्शक फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं और अभिनेत्री के लुक की चर्चा भी मीडिया की हेडलाइन्स में बनी हुई थीं.

'थलाइवी' को डायरेक्ट कर रहें हैं एएल विजय और इसे लिखा है 'बाहुबली' और 'मणिकर्णिका' के राइटर केवी विजेंद्रा प्रसाद और 'द डर्टी पिक्चर' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' राइटर रजत अरोड़ा ने. फिल्म अगले साल 26 जून को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details