मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाकी से देने वाले बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है.
दरअसल, सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस काफी तेजी से चल रही है. ऐसे में कंगना एक-एक करके हर उस एक्टर, डायरेक्टर को फटकार लगा रही हैं जो किसी भी तरह नेपोटिज्म या स्टार किड्स के पक्ष में नजर आ रहा है.
हाल ही में खबर आई थी कि आयुष्मान खुराना ने रिया चक्रवर्ती का पक्ष लेते हुए एक बयान दिया था. जिसके बाद अब कंगना उन पर भड़क गईं हैं.