दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सीएम योगी द्वारा फिल्म सिटी बनाने का ऐलान, कंगना ने ट्वीट कर की सराहना - Adityanath announcement to make film city

अभिनेत्री कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के लिए सराहना की. अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री की सराहना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में "कई सुधारों" की आवश्यकता है.

Kangana Ranaut lauds Adityanath for his announcement to make film city
सीएम योगी द्वारा फिल्म सिटी बनाने का ऐलान, कंगना ने ट्वीट कर की सराहना

By

Published : Sep 19, 2020, 2:44 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड इन दिनों भाई-भतीजावाद, ड्रग्स की लड़ाई को लेकर उलझा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश (यूपी) में फिल्म सिटी बनाने की पहल तेज हो गई है. यहां पर फिल्म लाइन की मेधा भी है.

बीते कुछ सालों में कई सारे शूटिंग भी यहां पर हो चुकी है. ऐसे में यूपी को बेहतरीन फिल्म सिटी बानने के लिए अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार कदम उठाने जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है. उत्तर प्रदेश इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है. हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे. फिल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा. यह फिल्म सिटी फिल्म निमार्ताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा. इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए."

योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लोगों का मानना है कि भारत में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है. जो कि गलत है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को बेहद अच्छा साबित करते हुए टॉप पोजिशन पर शुमार किया है और अब यहां कि फिल्मे कई भाषाओं में रिलीज होती हैं. यहां तक की कई हिंदी फिल्में रामोजी हैदराबाद में शूट की जाती हैं."

कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, "योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं. हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई रिफॉर्म्स की जरूरत है. सबसे पहले तो हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए. हॉलीवुड को भी इससे फायदा मिल सके. एक इंडस्ट्री लेकिन कई फिल्म सिटी."

बता दें, यूपी को फिल्म निर्माण इंडस्ट्री का दर्जा पहले ही दिया जा चुका है. इस अधार पर इंडस्ट्री सहित अन्य विभागों से तालमेल बैठकार और संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.

पढ़ें : संजना और रागिनी द्विवेदी की जमानत याचिका की सुनवाई 21 सितंबर तक टली

उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर 'मॉम', 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', 'बुलेट राजा', 'शादी में जरूर आना', 'मिर्जा जूलियट', 'अर्टिकल' जैसी अनेक फिल्मों की यहां शूटिंग हो चुकी है. यहां पर अमिताभ बच्चन, अयुष्मान खुराना की फिल्म बन चुकी है. अजय देवगन और अमिर खान का प्रस्ताव शूटिंग के लिए आया है. रजनीकांत पेटा की शूटिंग कर चुके हैं. अभी यहां जॉन अब्राहम, नवाजुद्दीन, जैसे कलाकारों की शूटिंग होना है. कुछ शूटिंग कोरोना के चलते रूक गई थी. अब लॉकडाउन खुला है. जल्द इन लोगों को अनुमति मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details