दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत ने बता दिया साउथ की फिल्में और एक्टर्स क्यों होते हैं सुपरहिट, जानें - kangana ranaut explains

अल्लू अर्जुन-स्टारर 'पुष्पा: द राइज' को जोरदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दक्षिण कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता का कारण साझा किया.

kangana ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Jan 24, 2022, 7:47 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुछ कारण बताए हैं कि क्यों दक्षिण कंटेंट और सुपरस्टार इतने लोकप्रिय हैं. अल्लू अर्जुन-स्टारर 'पुष्पा: द राइज' को जोरदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दक्षिण कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता का कारण साझा किया.

कंगना ने लिखा, कुछ कारणों से दक्षिण सामग्री और सुपरस्टार इतने हिट हैं, 1- वे भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित हैं, 2- वे अपने परिवारों से प्यार करते हैं और रिश्ते पारंपरिक तरीके से निभाते हैं, 3- उनका व्यावसायिकता और जुनून अद्वितीय है.

कंगना रनौत पोस्ट

कंगना ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड को उन्हें भ्रष्ट करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. अभिनेत्री फिलहाल अपने प्रोडक्शन वेंचर 'टिकू वेड्स शेरू' में व्यस्त हैं.

कंगना अपनी अगली 'धाकड़' के लिए तैयार हैं, जो एक एक्शन थ्रिलर है, जो 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी। अब इसे बढ़ाकर मई 2022 तक के लिए टाल दिया गया है.

उनके पास 'तेजस' भी है. फिल्म कंगना द्वारा निभाई गई एक साहसी महिला पायलट के इर्द-गिर्द घूमती है और यह इस बात पर आधारित है कि कैसे महिला पायलट हमारे देश को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. यह देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : 'पुष्पा' को FLOWER समझ इन 6 सेलेब्स ने ठुकराया था ऑफर, FIRE निकली फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details