दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने बहन रंगोली के लिए डिजाइन किया नया घर, फोटो वायरल - Kangana Ranaut designs new house for sister Rangoli

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने नए घर की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. जिनमें घर का इंटीरियर डिजाइन दिख रहा है. साथ ही कंगना उसको परफेक्ट करने की कोशिश में लगी हुईं हैं.

Kangana Ranaut designs new house for sister Rangoli
कंगना ने बहन रंगोली के लिए डिजाइन किया नया घर, फोटो वायरल

By

Published : May 30, 2020, 7:26 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के लिए एक नए घर का इंटीरियर डिजाइन कर रही हैं. इसे 'स्वर्ग' कहते हुए रंगोली ने घर की तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर साझा किए.

इनमें कंगना को घर की साज-सज्जा पर काम करते हुए देखा जा सकता है.

रंगोली अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखती हैं, "जब उसने मुझसे पूछा कि मुझे किस तरह का इंटीरियर पसंद है, तो मैंने कहा कि मुझे फटे, घिसे-पिटे या पुरानी दिखने वाली चीजें पसंद नहीं हैं, मुझे नहीं पता कि मुझे वाकई में क्या पसंद है, लेकिन मैं नई चीजों को देखना पसंद करती हूं. मुझे उस वक्त उसका चेहरा याद है क्योंकि उसे वास्तव में पुरानी शैली की ही चीजें पसंद हैं और मैंने जो चाहा, वह उसके कम्फर्ट जोन से बाहर था, वह लगातार इस पर काम करती रही और आज जब मैंने उसे फिनिशिंग टच देते हुए देखा तो मैं दंग रह गई. मैं एक ही बात कहूंगी, यह मेरे लिए सिर्फ एक घर नहीं है, यह स्वर्ग है, एक दुआ है."

रंगोली ने आगे लिखा, "दीवारें पेंटिंग्स का इंतजार कर रही हैं, हीटर लगाए जाने की जरूरत है. हमारे पास इस वक्त मदद करने के लिए बहुत ज्यादा लोग नहीं हैं, वह अपने हाथों से ही सब कुछ कर रही है. अब तो मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा. सब कुछ जब पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, तो और पोस्ट साझा करूंगी."

पढ़ें- जायरा वसीम ने की सोशल मीडिया पर वापसी, बताई अकाउंट बंद करने की वजह

इस बीच, कंगना ने मुंबई के पाली हिल में एक शानदार ऑफिस भी लिया, जिसे 48 करोड़ रुपये में बना बताया जा रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details