दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत ने फिल्म 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल किया पूरा - Thalaivi

कंगना रनौत ने हाल ही में सात महीने के अंतराल के बाद पिछले सप्ताह 'थलाइवी' के सेट पर वापसी की थी. अब उन्होंने शूटिंग के एक शेड्यूल को पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी कंगना ने टवीट करके दी. साथ ही उन्होंने कुछ मोनोक्रोम तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Kangana Ranaut completes latest schedule of 'Thalaivi'
कंगना रनौत ने फिल्म 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल किया पूरा

By

Published : Oct 12, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है.

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह तमलिनाडू की पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जया मां के आशीर्वाद से थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है. लेकिन एक्शन और कट के बीच कुछ भी नहीं बदलता है. पूरी टीम का शुक्रिया."

जिसके कुछ देर बाद कंगना ने एक और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह इस शेड्यूल को पूरा कर अपने होमटाऊन मनाली पहुंच चुकी हैं.

मालूम हो कि 'थलाइवी' तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयलल‍िता की बायोपिक है जिसमें कंगना, जयललिता का रोल निभा रही हैं.

इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट 'बाहुबली' और 'मणिकर्णिका' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है.

पहले यह फिल्म 26 जून, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई. जिससे यह संभव न हो सका.

फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी.

पढ़ें : आमिर खान की बेटी ईरा खान अवसाद में, जारी किया वीडियो

गौरतलब है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. पिछले दिनों श‍िवसेना और संजय राउत संग बहस को लेकर भी वह सुर्खियों में बनी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details