दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने दिलकश अंदाज में रैम्प वॉक कर किया एलएमआईएफडब्ल्यू समारोह का समापन - Kangana digital ramp in Lotus Make-up India Fashion Week last day

शनिवार को ग्रैंड फिनाले के अवसर पर कंगना ने डिजिटल रैम्प पर चलकर शो का समापन किया.

Kangana Ranaut Lotus Make-up India Fashion Week Spring

By

Published : Oct 13, 2019, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग/समर 2020 समारोह का समापन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के रैम्प वॉक के साथ शनिवार को हुआ.

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) द्वारा आयोजित इस फैशन वीक की थीम 'माई फैशन, माई ट्राइब' थी, जिसमें इंडस्ट्री के प्रख्यात डिजाइनर्स अनामिका खन्ना, राजेश प्रताप सिंह, वेण्डल ऑगस्टीन रॉड्रीक्स और मनीष अरोड़ा ने अपने कलेक्शन्स का प्रदर्शन किया.

शनिवार को ग्रैंड फिनाले के अवसर पर कंगना ने डिजिटल रैम्प पर चलकर शो का समापन किया.

एलएमआईएफडब्ल्यू समारोह का समापन के दौरान रैम्प वॉक करती कंगना.
कंगना इस दौरान व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में नजर आईं. एक्सेसरीज के तौर पर कंगना ने अपने गले में चांदी के कई कुंदन हार पहने हुए थे. बालों को करीने से बांधे हुए लाइट मेकअप के साथ कंगना काफी दिलकश लग रही थीं.
एलएमआईएफडब्ल्यू समारोह का समापन के दौरान रैम्प वॉक करती कंगना.
फिनाले की शुरुआत में शो की एकमात्र महिला फैशन डिजाइनर खन्ना ने अपने कलेक्शन से वहां बैठे दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, जिनमें सोनम कपूर आहूजा भी शामिल थीं. सोनम इस दौरान कलरफुल कट-वर्क बॉर्डर वर्क सहित एक सफेद रंग की साड़ी में नजर आईं. इसके साथ सोनम ने मल्टी-कलर श्रग पहन रखा था.डिजाइनर ने अपने लाइन-अप को प्रस्तुत किया, जिसमें काले, लाल, पीले और सफेद जैसे रंगों में धोती ड्रेप्स, ड्रेसेस और स्कर्ट जैसे समकालीन कपड़े शामिल थे. अपने कलेक्शन को कूल, रिलैक्स और समर लुक देने के लिए उन्होंने डिजिटल प्रिंट्स, फैदर्स और पैचवर्क का इस्तेमाल किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details