कंगना ने दिलकश अंदाज में रैम्प वॉक कर किया एलएमआईएफडब्ल्यू समारोह का समापन - Kangana digital ramp in Lotus Make-up India Fashion Week last day
शनिवार को ग्रैंड फिनाले के अवसर पर कंगना ने डिजिटल रैम्प पर चलकर शो का समापन किया.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग/समर 2020 समारोह का समापन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के रैम्प वॉक के साथ शनिवार को हुआ.
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) द्वारा आयोजित इस फैशन वीक की थीम 'माई फैशन, माई ट्राइब' थी, जिसमें इंडस्ट्री के प्रख्यात डिजाइनर्स अनामिका खन्ना, राजेश प्रताप सिंह, वेण्डल ऑगस्टीन रॉड्रीक्स और मनीष अरोड़ा ने अपने कलेक्शन्स का प्रदर्शन किया.
शनिवार को ग्रैंड फिनाले के अवसर पर कंगना ने डिजिटल रैम्प पर चलकर शो का समापन किया.