मुबंईः कंगना रनौत की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'पंगा' को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है. फिल्म के फिल्ममेकर अश्विन अय्यर तिवारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट शेयर की जो कि है 24 जनवरी 2020.
लेकिन इस रिलीज डेट के साथ ही 'पंगा' ने वरूण धवन की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर पंगा ले लिया है, यानि कि बॉक्स ऑफिस क्लैश.
कंगना वर्सेस वरुणः 'पंगा' लेगी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से बॉक्स ऑफिस पर पंगा! - कंगना वर्सेस वरुण
कंगना रनौत और वरूण धवन के बीच पंगा शुरू हो गया है लेकिन यह रियल लाइफ नहीं है बल्कि बॉक्स ऑफिस का पंगा है. दरअसल कंगना रनौत की अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'पंगा' की रिलीज डेट और वरुण धवन की डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज डेट एक है, 24 जनवरी, 2020.
पढ़ें- कंगना रनौत स्टारर 'थलाइवी' की शूटिंग शुरू
वरूण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर स्ट्रीट 'डांसर 3डी' को डायरेक्टर कर रहे हैं एक्टर रेमो डिसूजा, फिल्म में नोरा फतेही और प्रभुदेवा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म पहले 8 नवंबर, 2019 में रिलीज होने वाली थी लेकिन उसे आगे बढ़ाकर रिलीज डेट 24 जनवरी, 2020 कर दिया गया, क्योंकि पहले वाली रिलीज डेट पर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अनीस बज्मी की अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' से क्लैश करना पड़ता, लेकिन लगता है कि बॉक्स ऑफिस का पंगा एक बार फिर शुरू हो गया है वह भी कंगना की अपकमिंग फिल्म 'पंगा' से.