मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
उन्होंने रिया पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया है.
इन सबके बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से एफआईआर में लिखवाई गई बातों से जुड़ी एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर लीक कर दी है.
कंगना ने व्हाट्सएप चैट को लीक करते हुए लिखा है, 'ये स्टेटमेंट सुशांत सिंह राजपूत के पिता का है. तो माफिया ने उसे पागल घोषित किया और रिया उन्हें ब्लैकमेल करती रही. सोचिए वो अभी भी क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पागल और उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश में हैं.'
इतना ही नहीं कंगना ने लिखा, 'पूरे साल 2019 में सुशांत ने कोई फिल्म शूट नहीं की. उन्हें मूवी माफिया ने फिल्मों से बायकॉट कर दिया. उनके पिता ने ये बात लिखी है कि वह फिल्में छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे, एक पावर हाउस एक्ट फार्मिंग क्यों करना चाहेगा. जिसने अपना शानदार साइंस का करियर एक्टिंग के लिए छोड़ दिया हो. आखिर क्यों?'
कंगना ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, 'उसने मूवी माफिया के बुली (प्रताड़ित) होने और बैन से बचने के लिए अपने डर का इस्तेमाल किया. बेहद खतरनाक स्ट्रगल के चलते मानसिक दबाव होना आम बात है. हॉलीवुड में तो लोग इसे फ्लॉन्ट करते हैं. आखिर उसने इन कैंपेन का सामना करने से बेहतर मरना क्यों पसंद किया था?'
इतना ही नहीं कंगना ने सवाल उठाते हुए लिखा है, 'सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये गायब हैं और महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती उन्हें अपना गुरू मानती थीं. कंगना ने लिखा है कि इसमें हैरानी की बात नहीं है फ्रॉडगिरी सीखी नहीं जाती ट्रांसमिट की जाती है.'
बता दें कंगना इस मामले में शुरु से ही अपनी सामने रखती आ रही हैं. उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी खुलकर बातचीत की थी.