दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राजकुमार- कंगना के अनोखे पोस्टर के साथ सामने आई 'मेंटल है क्या' की नई रिलीज डेट - Balaji Motion Pictures

कंगना और राजकुमार अभिनीत फिल्म 'मेंटल है क्या' के नए पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट को र‍िवील कर द‍िया गया है. यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

PC-Instagram

By

Published : Apr 17, 2019, 7:21 PM IST

नई दिल्ली: कंगना रनौत और राजकुमार राव की मुख्य भूमिकाओं वाली आगामी फिल्म 'मेंटल है क्या' की नई रिलीज डेट बुधवार को सामने आई. फिल्म निर्माताओं ने एक मोशन पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख साझा की.


बालाजी मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किए गए एक पोस्ट में कहा गया, 'पागलपन के लिए तैयार हो जाइए. मेंटल है क्या - 21 जून 2019 को रिलीज हो रही है.'


इससे पहले, फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी.


पोस्टर में, कंगना और राजकुमार को अपनी जीभ पर एक तेज रेजर को संतुलित करते हुए देखा जा सकता है.


राजकुमार राव ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की.


कंगना ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी.


इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रकाश कोवेलामुदी ने निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details