दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हिंदी दिवस पर बोली कंगना, फिल्मी दुनिया ने मेरी अंग्रेजी का उड़ाया मजाक - कंगना फिल्मी दुनिया अंग्रेजी का उड़ाया मजाक

हिंदी दिवस के मौके पर कंगना की बहन रंगोली ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कंगना बताती नजर आ रही है कि फिल्म इडंस्ट्री में हमेशा उनकी इंग्लिश का मजाक बनाया गया लेकिन फिर भी उन्होंने हिंदी को महत्व दिया.

Kangana on Hindi Diwas
Kangana on Hindi Diwas

By

Published : Jan 11, 2020, 8:13 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि फिल्मी दुनिया ने उनकी अंग्रेजी का हमेशा मजाक बनाया है, इसके बावजूद उन्होंने हिंदी भाषा को प्रमुखता दी.

कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर हिंदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अभिनेत्री की एक क्लिप साझा की. वीडियो में अभिनेत्री सभी से हिंदी को महत्व देने के लिए कह रही हैं.

अभिनेत्री कह रही हैं, "आज हिंदी दिवस के अवसर पर अंग्रेजी से लेते हैं 'पंगा', मगर प्यार से. हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, लेकिन राष्ट्र बोलने से कतराता है. जुबान से ए, बी, सी, डी, जिस विश्वास से फूटती है, क, ख, ग.. उस आत्मविश्वास से क्यों नहीं निकलता..मां-बाप भी चौड़े होकर बताते हैं, जब बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं."

अभिनेत्री आगे कह रही हैं, "अंग्रेजी में पैदल हो तो शर्म आ जाती है, लेकिन हिंदी में हाथ तंग हो तो माथे पर शिकन भी नहीं आती. भाषा कभी सोशल सर्कल का पासवर्ड बन जाती है, तो कभी हमारे प्रतिभा का सर्टिफिकेट."

Read More:जेएनयू हिंसा पर कंगना ने कहा, इसे राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं

कंगना आगे कह रही हैं, "फिल्मी दुनिया ने हमेशा ही मेरी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया, मेरी आलोचना की, मगर उन्हीं के बीच रह कर मैंने हिंदी भाषा को सर्वोपरि रखा, जिसके कारण मुझे मेरे काम में एक नया मुकाम मिला और भारी रूप से सफलता मिली. मैं हर मां से विनती करती हूं कि जैसे वे देशी घी के लड्डू बच्चों को प्यार से खिलाती है, उसी तरह से हिंदी भाषा की भी ऐसी घुट्टी पिलाएं, क्योंकि जो स्वाद देशी पराठा में है, वह पिज्जा और बर्गर में नहीं होता और जो अपनापन मां शब्द में है, वो मॉम में नहीं होता. दिन है 10 जनवरी, हिंदी दिवस, इस बार हिंदी को भी दें, बराबरी का मौका."

कंगना जल्द ही अश्विनी अय्यर द्वारा निर्देशित 'पंगा' में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक कबड्डी खिलाड़ी की है, जो एक बेटे की मां भी है.जस्सी गिल, रिचा चड्ढा और नीना गुप्ता जैसे सितारों से सजी यह फिल्म आगामी 24 जनवरी को रिलीज होगी.इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details