मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाकी से देने वाले बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
इसके अलावा कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की दिल खोलकर तारीफ करती हैं. वह पीएम मोदी की तारीफ करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती.
इसी बात को लेकर एक यूजर ने उनसे राजनीति में उतरने को लेकर सवाल पूछ डाला. जिसके जवाब में कंगना ने एक बड़ा खुलासा किया है.
एक ट्वीट करते हुए टीम कंगना रनौत ने उन लोगों को जवाब दिया है, जिनका कहना है कि कंगना पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ इसलिए करती हैं, क्योंकि वो राजनीति में आना चाहती हैं. इस ट्वीट में कंगना की टीम ने बताया है कि वह एक ऐसी परिवार से हैं जो कांग्रेस को समर्थन करता आ रहा है. साथ ही यह भी बताया है कि कंगना राजनीति में नहीं आना चाहती हैं.
इस सिलसिले में कंगना की टीम ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में लिखा है, 'जो लोग समझते हैं कि मैं मोदी जी को इसलिए सपोर्ट करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में आना चाहती हूं, उन्हें साफ-साफ बता दूं कि मेरे दादा जी 15 सालों तक कांग्रेस के विधायक रहे हैं. मेरा परिवार हमेशा से राजनीति में काफी फेमस रहा है और मुझे गैंगस्टर के बाद से लगभग हर साल ऑफर मिलते रहे हैं.'
इस बात को पूरा करते हुए दूसरे ट्वीट में कहा गया है, 'फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे बीजेपी ने एक टिकट ऑफर की थी. मैं अपने काम से प्यार करती हूं और कभी भी मैंने राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा. तो जो लोग मेरी पसंद के इंसान को सपोर्ट करने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें अब यह बंद करने की आवश्यकता है.'
गौरतलब है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से चल रहे नेपोटिज्म के मुद्दे में अभिनेत्री ने कई लोगों पर नाम लेकर सीधा निशाना साधा है.
पढ़ें :सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, आईसीयू में भर्ती
कंगना शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अपनी राय रख रही हैं. हाल ही में उन्होंने सुशांत के लिए एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की थी.