दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस आदमी से कंगना हुईं शादी के लिए इंस्पायर्ड, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया - कंगना रनौत को शादी करके सेटल होने के लिए इंस्पायर्ड किया

कंगना रनौत निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी से शादी करके सेटल होने के लिए इंस्पायर्ड हुई हैं. अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि उनका ड्रीम मैन समझदार, हैंडसम और उनसे ज्यादा टैलेंटेड होना चाहिए.

ETVbharat
कंगना हुईं शादी के लिए इंस्पायर्ड

By

Published : Jan 8, 2020, 10:01 AM IST

मुंबईः आखिरकार बॉलीवुड में किसी ने कंगना रनौत को शादी करके सेटल होने के लिए इंस्पायर्ड किया है, और वह शादीशुदा है!

इससे पहले कि आप इस नतीजे पर पहुंच जाएं कि कंगना को अपने सपनों का साथी मिल गया है, हम साफ कर देते हैंः कंगना निर्माता नितेश तिवारी से बातचीत कर रही थीं, जो अश्विनी अय्यर तिवारी के पति हैं, और अश्विनी ने ही अभिनेत्री की आने वाली फिल्म 'पंगा' को निर्देशित किया है.

कंगना ने मीडिया को बताया, 'बिना इंकार किए, मैंने हमैशा से ही सेम लेवल के इंसान को ढूंढने में परेशानी उठाई है, लेकिन नीतेश तिवार से मिलने के बाद और उनकी शादीशुदा जिंदगी में भरपूर प्यार को नोटिस करने के बाद, मेरा शादी को लेकर विचार बदल गया है. वह अपनी पत्नी को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं. अब शादी मुझे अपने लिए मुमकिन लगती है.'

कंगना ने अपने ड्रीम मैन के गुणों का भी खुलासा किया. अभिनेत्री ने आगे कहा, 'वह समझदार, खूबसूरत(हैंडसम) और मुझसे ज्यादा टैलेंटेड होना चाहिए. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनकी एक रोमांटिक पर्सनालिटी भी हैं.'

पढ़ें- तनुश्री ने नाना पाटेकर को दी चेतावनी, की सरेंडर की मांग

'मैं जब प्यार में नहीं थी तब की जिंदगी मुझे याद नहीं है. मेरा प्यार को लेकर अनुभव बुरा रहा है, लेकिन मैं जल्दी उससे बाहर निकल आई.'

हाल ही में, 'पंगा' के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया है जिसमें अभिनेत्री को फीचर किया गया है. गाने में कंगना के एथलीट बनने के सफर की झलक पेश की गई है.

गाने में 32 वर्षीय मां जया की स्ट्रगल है जो कि दोबारा फिट होकर गेम में अपना करियर जारी रखती है. वह पूर्व वर्ल्ड चैंपियन है, जिसने सालों में अपनी पहचान खो दी है.

शंकर-एहसान-लॉय के दमदार म्यूजिक के अलावा गाने के बीच में के डायलॉग्स अभिनेत्री को स्ट्रगल जारी रखने और फिटनेस वापस पाने के लिए हिम्मत देते हैं, सबकुछ मिलाकर वीडियो इंस्पायर करता है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details