मुंबईःबॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बहुत जल्द एक्शन सीन करते हुए नजर आने वाली हैं. उन्हे फिल्म धाकड़ के लिए फाइनल कर लिया गया है, जो कि एक तरह की फीमेल-लीड एक्शन फिल्म होगी.
ये फिल्म रजनीश रैजी घई द्वारा निर्देशित की जा रही है. वहीं फिल्म सोहेल मकलाई प्रोडक्शनस और असायलम फिल्मस द्वारा निर्मित होगी. फिल्म के को-प्रोड्यूसर क्योकि डिजीटल मीडिया हैं.
फिल्म पर चर्चा करते हुए कंगना ने अपने बयान में कहा कि मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद यह साबित हो गया कि दुनिया भर के दर्शकों को फीमेल-लीड वाली फिल्में पसंद आ रही हैं. धाकड़ न सिर्फ मेरे करियर की बेंचमार्क फिल्म है, बल्कि इंडियन सिनेमा के लिए भी एक टर्निंग पोइंट होगी.
दूसरी ओर कंगना और फिल्म के बारे में बात करते हुए रैजी ने कहा कि बतौर आर्मी किड मैं हमेशा से अपने करियर की शुरूआत एक एक्शन फिल्म से करना चाहता था और इस तरह के जोनर वाली फिल्मों के लिए ये बेहतरीन समय है.