दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना का नया प्रोजेक्ट, अब करेंगी 'फीमेल-लीड एक्शन' फिल्म - reliance entertainment

कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' में नजर आने वाली हैं, जिसका पहला लुक सामने आ गया है. अभिनेत्री फिल्म के पहले लुक में दोनों हाथों में स्नाइपर्स थामे नजर आ रही हैं. राजी घई द्वारा निर्देशित, फिल्म दिवाली के मौके पर साल 2020 में रिलीज होगी.

kangana in dhakad

By

Published : Jul 6, 2019, 3:28 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बहुत जल्द एक्शन सीन करते हुए नजर आने वाली हैं. उन्हे फिल्म धाकड़ के लिए फाइनल कर लिया गया है, जो कि एक तरह की फीमेल-लीड एक्शन फिल्म होगी.

ये फिल्म रजनीश रैजी घई द्वारा निर्देशित की जा रही है. वहीं फिल्म सोहेल मकलाई प्रोडक्शनस और असायलम फिल्मस द्वारा निर्मित होगी. फिल्म के को-प्रोड्यूसर क्योकि डिजीटल मीडिया हैं.

फिल्म पर चर्चा करते हुए कंगना ने अपने बयान में कहा कि मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद यह साबित हो गया कि दुनिया भर के दर्शकों को फीमेल-लीड वाली फिल्में पसंद आ रही हैं. धाकड़ न सिर्फ मेरे करियर की बेंचमार्क फिल्म है, बल्कि इंडियन सिनेमा के लिए भी एक टर्निंग पोइंट होगी.

दूसरी ओर कंगना और फिल्म के बारे में बात करते हुए रैजी ने कहा कि बतौर आर्मी किड मैं हमेशा से अपने करियर की शुरूआत एक एक्शन फिल्म से करना चाहता था और इस तरह के जोनर वाली फिल्मों के लिए ये बेहतरीन समय है.

आगे वे कहते हैं कि मैं इस प्रोजेक्ट को अपने विजुअल स्टाइल से और भी अधिक पुश करने का प्रयास कर रहा हूं. मैं कंगना की बतौर एक्टर इज्जत करता हूं और हम एक यादगार फिल्म बनाने के लिए काफी रोमांचित हैं.

मेकर्स फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने के लिए हॉलीवुड से लीडिंग एक्शन डायरेक्टर के साथ काम करने की राह पे हैं. फिल्म पूरे इंडिया, साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप में रिलीज होगी.

प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई ने कहा, 'ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही एम्बीशियस प्रोजेक्ट है. मुझे रैजी के नजरिये पे भरोसा है और मैं बिल्कुल श्योर हूं कि ये फिल्म थ्रिलिंग एनटरटेनर होगी. दर्शक कंगना के नए अवतार को डेफिनेटली पसंद करेंगे.'

बता दें, कंगना की दूसरी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details