मुंबईः एक्टर कंगना रनौत ने सचमें अपने मनाली वाले घर को डांस स्टूडियो में तब्दील कर दिया है! अभिनेत्री पूरी मेहनत से अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' में स्वर्गीय मुख्यमंत्री जे जयललिता के अपने कैरेक्टर के लिए तैयारियां कर रही हैं और डांस इस कैरेक्टर का एक अहम हिस्सा है.
कंगना की टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कंगना अपनी कोरियोग्राफर के साथ डांस प्रैक्टिस करती हुईं दिखाई दे रहीं हैं.
वीडियो में कैप्शन दिया गया था, 'क्वीन कभी आराम नहीं करती. मनाली में थलाइवी के लिए रिहर्सल पूरे जोरों पर है. इस एपिक फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकते.'
कंगना रनौत 'थलाइवी' के लिए कर रहीं हैं अपनी डांस स्किल्स को बेहतर - कंगना रनौत मनाली में
कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के लिए अपने आप को जयललिता के कैरेक्टर में ढालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं. अभिनेत्री इस वक्त फिल्म के लिए मनाली में अपनी डांसिंग स्किल्स में सुधार कर रहीं हैं.
![कंगना रनौत 'थलाइवी' के लिए कर रहीं हैं अपनी डांस स्किल्स को बेहतर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4958581-308-4958581-1572870648697.jpg)
Kangana hones dance skills for Thalaivi at Manali residence
पढ़ें- कंगना को नहीं चाहता था परिवार, नहीं हुई थी जन्म की सेलिब्रेशन्स
इसी साल सितंबर में, कंगना ने अपने रोल के लिए यूएस में अपना प्रॉस्थेटिक माप करवाया था. हॉलीवुड के फेमस प्रॉस्थेटिक आर्टिस्ट जेसन कॉलिंस जो कि कैप्टन मार्वल और ब्लेड रनर 2049 जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं, वह जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना के लुक पर काम कर रहे हैं.
तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' टाइटल वाली अपकमिंग फिल्म को डायरेक्ट किया है एएल विजय ने.