दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मुंबई पुलिस का समन मिलने पर कंगना ने उड़ाई महाराष्ट्र सरकार की खिल्ली - Kangana hit back maha govt

महाराष्ट्र पुलिस के समन पर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर फिर चुटकी ली है. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरी बहुत याद आ रही है, फिक्र ना करें मैं जल्दी आ जाऊंगी.

Kangana hits back at Maha govt. after being summoned in sedition case
मुंबई पुलिस की तरफ से भेजे गए समन पर कंगना ने फिर उड़ाया मजाक

By

Published : Oct 22, 2020, 4:25 PM IST

मनाली :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में चल रही है. एक तरफ कंगना महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ट्वीट करती हैं. वहीं, महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन भी उनके खिलाफ कार्रवाई करता है.

ताजा मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन को समन जारी किया है.अब इसी समन को लेकर कंगना ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार की चुटकी ली है. कंगना रनौत जल्द ही मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी.

पुलिस के समन पर कंगना ने सरकार पर निशाना साधा है और ट्वीट किया है, ''जुनूनी पेंगुइन सेना... महाराष्ट्र के पप्पू पीआरओ, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी".

बता दें कि मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. बांद्रा पुलिस ने नोटिस जारी कर दोनों को 26 और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

इससे पहले भी शनिवार को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कंगना ने इस नोटिस को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "कौन कौन नवरात्र का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्र उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं. इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर हो गयी है. महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है. मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं वहां जल्द आऊंगी.”

कंगना रनौत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक हर जगह बॉलीवुड में कथित रूप से जारी बुराइयों के खिलाफ बोलती रही हैं. वह बॉलीवुड में कथित रूप से फैले ड्रग्स के जाल और भाई-भतीजावाद के खिलाफ मुखर रूप से आवाज उठाती रही हैं. इसी के विरोध में दो मुस्लिम शख्स ने बांद्रा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया थी कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं.

अपनी याचिका में याचिकाकर्ताओं ने कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ताओं के मुताबिक बांद्रा पुलिस स्टेशन ने कंगना के खिलाफ उनके आरोपों पर संज्ञान लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने मामले में जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें :मुंबई पुलिस ने कंगना, रंगोली को भेजा नोटिस, अगले हफ्ते पेश होने को कहा

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी चल रही है. कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड को लेकर बहुत सी बातें कहीं थी. इसी के साथ कंगना ने सुशांत की मौत में सही कार्रवाई न होने की बात कही थी. इसके बाद बीएमसी ने कंगना के कार्यालय तोड़फोड़ की थी. जहां कंगना ने इस कार्रवाई को सरकार का उनके खिलाफ बदला कहा था. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत की नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करने की बात कही थी. तब से कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details