दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्रैक्टर रैली में किसानों का हंगामा देख कंगना ने दिलजीत और प्रियंका पर साधा निशाना - लाल किला प्रदर्शन

बता दें कि शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसानों ने लाल किले में घुस कर उग्र प्रदर्शन किया. इस घटना से नाराज कंगना ने दिलजीत और प्रियंका पर किसानों के प्रदर्शन का सपोर्ट करने के लिए तंज कसा है.

Kangana hits back at Diljit & Priyanka Chopra over Red Fort violence amid farmers tractor rally
ट्रैक्टर रैली में किसानों का हंगामा देख कंगना ने दिलजीत और प्रियंका पर साधा निशाना

By

Published : Jan 26, 2021, 5:03 PM IST

हैदराबाद : कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देख कर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा है.

बता दें कि कृषि कानून के विरोध करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने लाल किले में घुस कर अपना झंडा फहराया. इस घटना की फोटो शेयर करते हुए कंगना ने दिलजीत और प्रियंका पर किसानों के प्रदर्शन का सपोर्ट करने के लिए तंज कसा है.

कंगना ने दोनों को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, 'प्रियंका और दिलजीत आपको इसे समझाना होगा. पूरी दुनिया हमारे ऊपर हंस रही है, आपको लोगों को यही चाहिए था ना. बधाई हो.'

कंगना रनौत का ट्वीट

पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने पर शिल्पा शेट्टी हुईं ट्रोल

बता दें कि शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार लाल किले में घुसे किसानों को पुलिस द्वारा परिसर से निकाला जा रहा है. पुलिस हालात को संभालने में जुटा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details