मुंबई: 'पंगा' निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी अपनी 'दोस्त' कंगना रनौत से मिलने उनकी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के सेट पर पहुंचीं.
पढ़ें: आरोपों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे गणेश आचार्य, कहा- कीचड़ उड़ता है तो धोया भी जाता है
अश्विनी ने इस मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्योंकि मेरे इस हार्डवर्किंग इंसान को 'पंगा' के लिए एक हग जरूरी था इसलिए उन्हें सरप्राइज दिया.'
इन फोटोज में कंगना अपनी फिल्म के लुक में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उन्हें आपस में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
2016 की रिलीज 'निल बटे सन्नाटा' के साथ बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली अश्विनी को हाल ही में उनके 2020 के स्पोर्ट ड्रामा 'पंगा' के लिए आलोचकों द्वारा सराहना मिली है, जिसमें कंगना रनौत और जस्सी गिल प्रमुख भूमिकाओं में थे.
फिल्म में, कंगना रनौत का कैरेक्टर अपने परिवार और दोस्तों के समर्थन के साथ कबड्डी के लिए एक प्रेरणादायक वापसी कर रहा है. फिल्म में नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा भी सहायक भूमिकाओं में हैं.
इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही. फिल्म ने अब तक 22 करोड़ तक की कमाई की है. हालांकि फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स के बाद भी कंगना और अश्विनी के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और इससे दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है.
'थलाइवी' की बात करें तो यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है. 'थलाइवी', ए एल विजय की तरफ से निर्देशित की जा रही है और इसे तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. कंगना इस फिल्म के लिए तमिल भाषा और भरतनाट्यम सीख रही हैं.
इस फिल्म से कंगना का पोस्टर और एक टीजर रिलीज हो चुका है.
(इनपुट-एएनआई)