मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि यह देखते हुए अच्छा लगता है कि लोग अपने आस-पास साफ-सफाई रख रहे हों, अभिनेत्री ने स्वच्छता को अपनाने की भी अपील की.
कंगना को 'स्वच्छ भारत' पर हुआ गर्व! - swachh survekshan 2020
'स्वच्छता भारत मिशन' को लेकर कई स्टार्स को प्रचार करते और लोगों को साफ-सफाई की नसीहत करते हुए कई बार देखा गया है. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी अब यह बीड़ा उठाया है और न सिर्फ खुद कंगना आप से भी स्वच्छता की अपील कर रहीं हैं.
KANGANA
'स्वच्छ भारत मिशन' के नए विज्ञापन में, कंगना ने साड़ी पहनी हुई है और कहती हैं कि 'यह देख कर अच्छा लगता है जब लोग कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन ढूंढते हैं, जब लोग कचरा उठाने के लिए झुकते हैं और जब लोग दूसरों को आस-पास गंदगी फैलाने से मना करते हैं.'
पढ़ें- मानहानि मामला: कंगना-रंगोली नहीं पहुंची कोर्ट, सुनवाई 22 अगस्त तक टली
अभिनेत्री ने लोगों से कूड़ा इधर-उधर न फेंकने और स्वच्छता मिशन का हिस्सा बनने की भी अपील की.
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:29 AM IST