मुंबई:बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज हो चुकी है. पहले वीकेंड में फिल्म ने स्क्रीन पर अच्छी ओपनिंग की है.
फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विवादों से भरी इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद कंगना हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली की खूबसूरत वादियों में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं.
कंगना की टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर में कंगना प्रकृति के बीच पोज देती नज़र आ रही हैं.
कंगना ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'चिलैंग्स-इंग इन द माउनटेंस. लाईफ इज़ गुड'
साथ ही कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने कजिन के साथ दिख रही हैं. वीडियो में कंगना उनकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को पसंद करने के लिए दर्शकों का शुक्रिया भी कर रही हैं.