दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना को जमीनी हकीकत नहीं पता : गोवा के लाइन प्रोड्यूसर

कंगना रनौत ने हाल ही में एक वीडियो पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें ये दावा किया गया कि करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने गोवा के एक गांव में शूटिंग के बाद बायोमेडिकल वेस्ट खुले में छोड़कर वापस आ गई है. कंगना का इस पर रिएक्शन आने के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन फर्म द्वारा हायर किए गए गोवा के प्रोड्यूसर दिलीप बोरकर ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री को जमीनी हकीकत नहीं पता है.

Kangana does not know ground reality : Goa line producer
कंगना को जमीनी हकीकत नहीं पता : गोवा के लाइन प्रोड्यूसर

By

Published : Oct 28, 2020, 4:24 PM IST

पणजी : पिछले हफ्ते गोवा के एक गांव में शूटिंग के लिए आए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के क्रू द्वारा पीपीई और अन्य कचरे को अलग-अलग किए बिना फेंकने का कथित विवाद बुधवार को भी जारी रहा.

कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उजागर किया और दावा किया कि कचरे को इस तरह लापरवाही से फेंकने से पर्यावरण को नुकसान होता है. वहीं करण जौहर की प्रोडक्शन फर्म द्वारा हायर किए गए गोवा के प्रोड्यूसर दिलीप बोरकर ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री को जमीनी हकीकत नहीं पता है.

बुधवार को पणजी में बोरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कंगना रनौत को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है. वह गोवा का नाम खराब कर रही हैं. हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. शायद इसलिए कि धर्मा प्रोडक्शन या करण जौहर का नाम इसमें शामिल है."

फिल्म प्रोडक्शन के क्रू द्वारा अंधाधुंध तरीके से कचरे के बैग फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग से संबंधित नियमों की देखरेख करने वाली सरकारी एजेंसी एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) ने बोरकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया था कि नान-बायोडिग्रेडेबल कचरे को फेंकते समय मानदंडों का पालन नहीं किया गया था. इस कचरे में फिल्म की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल हुए पीपीई किट भी शामिल थे.

बोरकर ने कहा कि दीपिका पादुकोण अभिनीत धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की शूटिंग उत्तरी गोवा के नेरुल के समुद्रतट पर बसे गांव में एक विला में की जा रही थी और स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बताई गई जगह पर ही रोजाना कचरा फेंका गया था.

बोरकर ने कहा, "हर दिन ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्त एक स्थानीय ठेकेदार यह कचरा फेंकता था. केवल रविवार को वह ऐसा नहीं कर पाया, जिसकी तस्वीरें वायरल हुईं."

मंगलवार को कंगना ने ये तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कीं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया और तस्वीरें वायरल हो गईं.

पढ़ें : मालवी मल्होत्रा पर हमले को लेकर कंगना का रिएक्शन, बोलीं- 'फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई'

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details