दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने पीएम केयर्स फंड में दिए 25 लाख, मां ने दान की एक महीने की पेंशन - कंगना की मां ने दान की अपनी एक महीने की पेंशन

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने टवीट कर बताया कि कोविड-19 के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए उनकी मम्मी ने अपनी एक महीने की पेंशन दान कर दी है. इसी के साथ कंगना ने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख का दान दिया है और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन भी बांटा है.

Kangana Ranaut contributes Rs 25 lakh to PM- CARES Fund
Kangana Ranaut contributes Rs 25 lakh to PM- CARES Fund

By

Published : Apr 2, 2020, 11:34 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम रिलीफ फंड में दान देकर लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी मम्मी आशा रनौत भी कोविड 19 से जंग जीतने के लिए अपना सहयोग देने आगे आईं हैं. इस बात की जानकारी खुद उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर दी है.

रंगोली ने अपनी मम्मी आशा रनौत के बारे में बताते हुए कहा, "मेरी मां ने अपनी एक महीने की पेंशन दान कर दी. हम नहीं जानते कि यह लॉकडाउन और कितना लंबा चलेगा, हमारे पास जो है हमें उसके साथ ही जिंदा रहना है. लेकिन हम राष्ट्र के लिए थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद, हमें योगदान करने का मौका देने के लिए."

इसके अलावा रंगोली चंदेल ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना रनौत ने पीएम केयर फंड में करीब 25 लाख रुपये दान दिए हैं और उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों को राशन भी बांटा है.

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, "कंगना ने भी पीएम केयर फंड में 25 लाख रुपये दान किया है और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन भी बांटा है. हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत है और जो हम कर सकते हैं वह बेस्ट तरीके से करने की जरूरत है. नरेंद्र मोदी जी को हमारे परिवार की तरफ से आभार."

रंगोली ने एक और टवीट भी यह भी स्प्ष्ट किया कि कंगना ने पहले यह घोषणा क्यों नहीं की. उन्होंने लिखा, कंगना पहले अमाउंट ट्रांसफर करना चाहती थीं और उसके बाद घोषणा.

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, और माधुरी दीक्षित जैसे कई सितारों ने पीएम केयर फंड में अपना योगदान दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details