मुंबई : बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम रिलीफ फंड में दान देकर लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी मम्मी आशा रनौत भी कोविड 19 से जंग जीतने के लिए अपना सहयोग देने आगे आईं हैं. इस बात की जानकारी खुद उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर दी है.
रंगोली ने अपनी मम्मी आशा रनौत के बारे में बताते हुए कहा, "मेरी मां ने अपनी एक महीने की पेंशन दान कर दी. हम नहीं जानते कि यह लॉकडाउन और कितना लंबा चलेगा, हमारे पास जो है हमें उसके साथ ही जिंदा रहना है. लेकिन हम राष्ट्र के लिए थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद, हमें योगदान करने का मौका देने के लिए."
इसके अलावा रंगोली चंदेल ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना रनौत ने पीएम केयर फंड में करीब 25 लाख रुपये दान दिए हैं और उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों को राशन भी बांटा है.