दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने खुद की तुलना मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट से की - कंगना ने खुद की तुलना मेरिल स्ट्रीप गैल गडॉट से की

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी एक्शन स्किल मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट जैसी है. उनका कहना है कि उनके अंदर टैंलेंट कूट-कूटकर भरा है.

Kangana compares herself to Meryl Streep, Gal Gadot
कंगना ने खुद की तुलना मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट से की

By

Published : Feb 9, 2021, 11:01 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी एक्शन स्किल मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट जैसी है.

कंगना ने यह सब बातें ट्विटर पर की है. उन्होंने उपनी आगामी फिल्मों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी तुलना हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप से की है.

कंगना रनौत का ट्वीट

उन्होंने कहा, 'जिस तरह की रेंज मैं एक परफॉर्मर के रूप में अपने किरदारों में दिखाती हूं, वह इस पूरे विश्व में कोई एक्ट्रेस नहीं दिखा पाई है. मेरे अंदर टैंलेंट कूट-कूटकर भरा है जैसे मेरिल स्ट्रीप अपने किरदारों में परतें खोलती हैं. और हां, मेरे अंदर ग्लैमर और एक्शन भी भरा है, एकदम गैल गडॉट जैसा. थलाइवी और धाकड़, यह है मेरा ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट.'

पढ़ें : अदालत ने कंगना मामले में वकील को बीएमसी द्वारा भुगतान को लेकर दायर याचिका खारिज की

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा की थी. घोषणा के दूसरे ही दिन दिद्दा : द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' को लेखक ने अभिनेत्री पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था.

कंगना फिल्म 'थलाइवी' और 'तेजस' में भी नजर आने वाली हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details