दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विनय तिवारी मुंबई में क्वारंटाइन, कंगना और सुशांत की बहन का आया रिएक्शन - विनय तिवारी मुंबई में क्वारंटाइन

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच में मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को वहां 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिस पर अभिनेत्री कंगना रनौत की टीम और सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया.

team kangana and sushant sister react to bihar cop vinay tiwari's quarantine
पटना के सिटी एसपी को मुंबई में क्वारंटीन करने पर कंगना और सुशांत की बहन ने दिया यह रिएक्शन

By

Published : Aug 3, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 6:22 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और अभिनेत्री कंगना रनौत की डिजिटल टीम ने बिहार के पुलिस अधिकारी विनय तिवारी को शहर में क्वारंटाइन किए जाने की खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सुशांत की मौत के मामले की जांच का जिम्मा बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे द्वारा आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को सौंपा गया था. जांच के लिए रविवार को शहर पहुंचने के कुछ घंटों के भीतर ही बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया.

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की डिजिटल टीम ने ट्वीट किया, "यह क्या है? गुंडा राज? हम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को बताना चाहते हैं कि यदि सुशांत सिंह राजपूत को मारने वाले अपराधी नहीं पकड़े गए तो मुंबई में कोई भी बाहरी व्यक्ति कभी भी सुरक्षित नहीं रहेगा. अपराधी अधिक से अधिक सशक्त हो रहे हैं, कृपया हस्तक्षेप करें और इस मामले को अपने हाथ में लें."

इसी खबर पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "क्या? यह सच है क्या? कैसे ड्यूटी पर भेजा गया कोई अधिकारी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो सकता है?"

एक अलग पोस्ट में श्वेता ने डीजीपी पांडे द्वारा की गई वह पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने की बात कही थी.श्वेता ने अपनी टाइमलाइन पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "शर्मनाक!"

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 3, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details