मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को आरोप लगाया कि किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है. अभिनेत्री ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर भी कटाक्ष किया. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "इन पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं. रेप और जान से मारने की धमकी मिली है, इसलिए मेरा हक बनता है कि अपने देश से कुछ सवाल करूं."
बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर ही कंगना और दलजीत में सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी.