दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना का आरोप : बीएमसी ने मेरे पड़ोसियों के घर को तोड़ने की दी धमकी - Kangana ranaut latest tweet

कंगना रनौत ने आज एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि बीएमसी ने उनके पड़ोसियों को धमकी दी है कि अगर वे मेरा समर्थन करेंगे, तो उनके घरों को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा. कंगना का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Kangana alleges BMC has threatened to demolish her neighbours' houses
कंगना का आरोप : बीएमसी ने मेरे पड़ोसियों के घर तोड़ने की धमकी दी

By

Published : Sep 29, 2020, 7:44 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनके पड़ोसियों को नोटिस दिया है.

अभिनेत्री का दावा है कि बीएमसी ने धमकी दी है कि अगर वे उनका समर्थन करेंगे, तो उनके घरों को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा.

कंगना ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, "आज बीएमसी ने मेरे सभी पड़ोसियों को नोटिस जारी किया है. बीएमसी ने मुझे सामाजिक रूप से अलग-थलग किए जाने की धमकी दी है. मेरे पड़ोसियों से कहा गया है कि अगर उन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया, तो उनके घर भी तोड़ दिए जाएंगे. मेरे पड़ोसियों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोला है, कृपया उनके घरों को बख्श दें."

कंगना और शिवसेना सरकार के बीच जुबानी जंग के मद्देनजर अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा में स्थित कंगना के ऑफिस को बीएमसी द्वारा 9 सितंबर को ध्वस्त कर दिया गया था.

हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद इस काम को बीच में रोक दिया गया.

पढ़ें : हाथरस गैंगरेप : पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

कंगना ने नुकसान पहुंचाए गए अपने दफ्तर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details