दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

काम्या पंजाबी ने शेयर की अपने शादी कार्ड की झलक, इस दिन है शादी - Kamya Punjabi wedding card

'बिगबॉस' की पूर्व प्रतिभागी रह चुकीं अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी और अपने होने वाले पति शलभ डांग की शादी के कार्ड की एक झलकी साझा की है. खबरों के अनुसार शादी 10 फरवरी को है.

Kamya Punjabi, Kamya Punjabi news, Kamya Punjabi updates, Kamya Punjabi wedding card, Kamya Punjabi shares glimpse of her wedding card
काम्या पंजाबी ने शेयर की अपने शादी कार्ड की झलक, इस दिन है शादी

By

Published : Jan 19, 2020, 6:51 PM IST

मुंबई:टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने अपनी और अपने होने वाले पति शलभ डांग की शादी के कार्ड की झलकी साझा की है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी शादी के कार्ड का लुक शेयर किया.

पढ़ें: रणवीर सिंह ने 83 से शेयर किया एक और लुक पोस्टर, सैयद किरमानी बने नजर आए साहिल खट्टर

शेयर किए गए बुमरैंग वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया हैशटैगशुभमंगलकाशा.'

इस दौरान टीवी जगत के दोस्तों ने भी काम्या को बधाई दी. गौहर खान ने लिखा, 'बधाई हो.' वहीं कविता कौशिक ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए.

काम्या 10 फरवरी को दिल्ली निवासी शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

काम्या पिछले एक साल से शलभ को डेट कर रही हैं.

बता दें यह काम्या की दूसरी शादी है. इससे पहले वह बिजनेसमैन बंटी नेगी के साथ रिश्ते में बंधी थीं. शादी के 10 साल बाद दोनों अलग हो गए और 2013 में तलाक ले लिया. पहले पति से काम्या की एक बेटी है. शलभ की बात करें तो वह दिल्ली के रहने वाले हैं. शलभ हेल्थकेयेर इंडस्ट्री से जुड़े हैं.

काम्या पंजाबी ने अपनी और शलभ की लव स्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कई बातें बताई थीं. उन्होंने कहा था, 'मेरी शलभ से फरवरी (2019) से बात शुरू हुई. मेरे एक करीबी दोस्त ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से शलभ से परामर्श लेने को कहा था.'

इसके बाद शलभ से मेरी लगातार बात होने लगी. शलभ ने कुछ वक्त बाद मुझे प्रपोज कर दिया. मैंने इस बारे में सोचने के लिए वक्त मांगा. शादी टूटने के बाद मैं किसी रिश्ते में बंधने के लिए तैयार नहीं थी. वास्तव में मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब मैं शादी के खिलाफ थी. शलभ ने मुझे फिर से शादी में विश्वास दिलाया.'

अभिनेत्री 'शक्ति', 'तू आशिकी', 'डोली अरमानों की' जैसे सीरियल में नजर आ चुकीं हैं. साथ ही वह 'बिगबॉस' की पूर्व प्रतिभागी भी रह चुकीं हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details