मुंबई:काम्या पंजाबी ने शनिवार को बॉयफ्रेंड शलभ डांग से सगाई कर ली. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सगाई समारोह की एक झलक साझा की. दोनों परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में एक गुरुद्वारे में पारंपरिक तरीके से सारी रस्में पूरी हुईं.
पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस इंटरनेशनल मैराथन में शामिल हुई 'सूर्यवंशी' टीम
सगाई में सिर्फ कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. इस दौरान काम्या क्रीम और ब्लू कलर का शरारा पहने नजर आईं. वहीं शलभ ब्लू कलर के पजामा कुर्ते में दिखे.
शलभ और काम्या अंगूठी फ्लॉन्ट करते भी नजर आए. अब आज यानी 9 फरवरी को प्रीवेडिंग सेरेमनी होगी. जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में होंगी. 10 फरवरी को यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. इसके बाद 11 फरवरी को एक ग्रैंड पार्टी होगी. फिर एक और रिसेप्शन दिल्ली में होगा.