चेन्नईः अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन को सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आगामी फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान हुए क्रेन एक्सीडेंट के मामले में पूछताछ के लिए बुलावा भेजा गया है. शूटिंग के दौरान हुए एक्सीडेंट में 3 लोग की मौत हुई थी और 12 लोग जख्मी हुए थे.
चेन्नई के करीब 19 फरवरी की रात में ईवीपी फिल्म सिटी में सेट को खड़ा करने के दौरान क्रेन क्रैश कर गया, जिसमें तीन टेक्नीशियन मधु, चंद्रन और कृष्णा को अपनी जान गवानी पड़ी.
हालांकि लीड अभिनेता कमल हासन, फीमेल लीड काजल अग्रवाल और निर्देशक शंकर को चोट नहीं आई थी.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कमल हासन उनसे मिलने भी पहुंचे थे.
पुलिस जांच के लिए उन लोगों को बुलावा भेज रही है जो कि उस दिन घटना स्थल पर मौजूद थे और दुर्घटना की असली वजह पता करने की कोशिश कर रही है. पुलिस शूटिंग के दौरान सुरक्षा इंतजामों की जांच भी कर रही है.
मीडिया से बातचीत के दौरान कमल ने कहा, 'मैंने इंडियन 2 के एक्सीडेंट डे की पूरी घटना बताई है. क्योंकि मैं उस दुर्घटना में बच गया तो मेरी जिम्मेदारी है कि उस दिन मेरे साथियों के साथ जो भी हुआ उसके बारे में हर एक बात मैं अधिकारियों को बताऊं.'