दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कमल हासन ने अपने शहर में मनाया 65वां जन्मदिन - कमल हासन ने परिवार संग मनाया जन्मदिन

वेटरन तमिल एक्टर कमल हासन जिन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 60 साल पूरे किए हैं, आज वह 65 साल के हो गए और उन्होंने अपना 65वां जन्मदिन अपने होमटाउन में परिवार के साथ मनाया.

Kamal Haasan rings in 65th b'day in hometown

By

Published : Nov 7, 2019, 4:10 PM IST

चेन्नईः एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन ने गुरूवार को अपना जन्मदिन अपने होमटाउन परमाकुडी, तमिलनाडू में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया.

तमिल वेटरन एक्टर अपने होमटाउन परमाकुडी में रहने के दौरान अपने स्वर्गीय पिता की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

65 वर्ष के हो चुके अभिनेता के लिए उनके 60 साल के एक्टिंग करियर को भी सेलिब्रेट करने के लिए सेरेमनी का आयोजन किया गया है. इस इवेंट में तमिल फिल्म फेटरनिटी के सदस्य भी मौजूद होंगे.

पढ़ें- जन्मदिन विशेष: 65 बरस के हुए कमल हासन, फिल्म जगत में पूरे किए 60 साल

अभिनेता के करियर फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल शंकर की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' पर काम कर रहे हैं, जो कि उनकी फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है.

'इंडियन 2' 2021 में सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. फिल्म में सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर भी नजर आएंगे.

कमल हासन की लिस्ट में तमिल पॉलिटिकल थ्रिलर 'थलाइवन इरूकिन्द्रन' भी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details