चेन्नई : मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष और साउथ फिल्म अभिनेता कमल हासन 'हल्के' कोविड -19 से पूरी तरह से उबर गए हैं और शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कमल हासन श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती थे. अभिनेता को कोरोना पॉजिटिव होने पर 22 दिसंबर को यहां भर्ती किया गया था. कमल ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. अभिनेता ने पोस्ट में डॉक्टर्स और फैंस का धन्यवाद किया है.
बता दें, इससे पहेल श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर (एसआरएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि हासन का हल्के कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज किया गया और 'वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, लेकिन उन्हें तीन दिसंबर तक पृथक रहने की सलाह दी गई थी. वह जल्द ही तंदुरुस्त होकर चार दिसंबर से अपनी दिनचर्या शुरू कर देंगे.'