दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन - Kalki Koechlin supports Anurag after MeToo row

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर पायल घोष द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप को गलत बताते हुए डायरेक्टर की पूर्व पत्नी अभिनेत्री कल्कि कोचलिन उनके समर्थन में सामने आई हैं. कल्कि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर कहा तुम सही हो और रहोगे.

Kalki Koechlin supports Anurag Kashyap after MeToo row
पायल घोष मामला : अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन

By

Published : Sep 21, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:50 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा लगे यौन शोषण आरोप पर उनकी एक्स-वाइफने उनका समर्थन करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

अपने पोस्ट में कल्कि ने लिखा, 'डियर अनुराग, इस सोशल मीडिया सर्कस से खुद को प्रभावित मत करना, तुमने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया है, तुमने अपने प्रोफेशनल स्पेस के साथ पर्सनल स्पेस में भी उनके हक की लड़ाई लड़ी है. मैं गवाह हूं इन चीजों की. पर्सनल और प्रोफेशनल स्पेस में तुमनें मुझे बराबर की नजर से देखा है. डिवोर्स के बाद भी तुम मेरे लिए खड़े रहे हो. तुमनें मुझे उन जगहों पर सपोर्ट किया, जब मैं वर्कप्लेस पर खुद को असुरक्षित महसूस किया करती थी.'

कल्कि आगे लिखती हैं, 'यह खराब वक्त चल रहा है जहां हर कोई एक-दूसरे को गाली दे रहा है और झूठे इल्जाम लगा रहा है. यह चीजें परिवार, देश और दोस्तों को खराब कर रही हैं. लेकिन इस ब्लड बाथ के परे मर्यादा का स्थान है, आसपास के लोगों की जरूरतों पर ध्यान देने का स्थान है, दयालु होने का स्थान, मैं जानती हूं तुम इससे अच्छे से परिचित हो. अपनी गरिमा बनाए रखो, मजबूत रहो, वह करते रहो जो तुम करना चाहते हो.'

गौरतलब है कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद आज वह ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अनुराग के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाएंगी.

पढ़ें : अनुराग के वकील ने जारी किया स्टेटमेंट, बोलीं- 'मीटू का हो रहा गलत इस्तेमाल'

अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने भी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए अनुराग पर लगे आरोपों को गलत बताया है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details