मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि 'बनी टीथ' सिंड्रोम उनके परिवार का हिस्सा जैसा है.
कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई के बनी टीथ नजर आ रहे हैं.
उन्होंने तस्वार को कैप्शन देते हुए लिखा, 'लगता है कि यह मेरे परिवार का हिस्सा है. #बनीटीथ, #क्यूटनेस, #लिटिलब्रदर.'