'कलंक' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, बन गई साल की सबसे बड़ी ओपनर - sonakshi sinha
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कलंक' ने रिलीज के पहले ही दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है. आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख रुपए का शानदार कलेक्शन कर साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है.
मुंबई: अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' ने रिलीज के दिन ही 21.60 करोड़ रुपये कमा लिए. इस फिल्म की पहले दिन की कमाई हाल ही में रिलीज हुई 'केसरी', 'गली ब्यॉय' और 'टोटल धमाल' की तुलना में सबसे ज्यादा है.
निर्माता करण जौहर ने फिल्म का एक पोस्टर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 21.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. उन्होंने आगे लिखा, 'जीवंत प्रेम हमेशा जीतता है. 'कलंक' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.'
बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित नेने, आदित्य राय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदारों में हैं.