दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

काजोल से यूजर ने पूछा शाहरुख को बर्थडे विश क्यों नहीं किया?, मिला ये जवाब - kajol social media chat session

सोशल मीडिया पर चैट सेशन के दौरान एक यूजर ने एक्ट्रेस काजोल से पूछा लिया कि उन्होंने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई क्यों नहीं दी, तो इस पर काजोल ने यूजर को दिया ये जवाब.

काजोल
काजोल

By

Published : Nov 3, 2021, 7:48 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर एक चैट सेशन (Ask Me Anything) रखा. इस दौरान एक यूजर ने काजोल से बेहिचक पूछ लिया कि उन्होंने शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं क्यों नहीं दीं. इस पर काजोल ने यूजर को बड़ी शालीनता से खूबसूरत जवाब दिया. गौरतलब है कि शाहरुख ने 2 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर चैट सेशन के जरिए फैंस से जुड़ रहे हैं. आए दिन कोई ना कोई बॉलीवुड स्टार्स चैट सेशन पर यूजर्स के कठिन सवालों का जवाब दे रहा है. इस कड़ी में अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल का भी नाम जुड़ गया है.

काजोल चैट सेशन के दौरान

काजोल ने दिया ये जवाब

चैट सेशन के दौरान काजोल से एक यूजर ने पूछा कि 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे था, लेकिन आपने उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी..क्यों? इस सवाल के जवाब में काजोल ने कहा, 'मैं इससे ज्यादा क्या शुभकामनाएं दे सकती हूं...कि उनका बेटा जेल से छूट गया..ये उनके लिए सबसे बड़ा पल है.'

आर्यन खान को जेल

बता दें, आर्यन खान को बीती 2 अक्टूबर की रात को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर चली रही ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार किया था. आर्यन खान की इस केस में निचली अदालत में चार बार याचिका खारिज हुई थी. इसके बाद आर्यन खान ने 20 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और 30 अक्टूबर को उन्हें सशर्त जमानत मिल गईं.

बता दें, आर्यन खान ने क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में 28 दिन काटे थे. इस दौरान आर्यन खान को जेल का खाना खाना पड़ा और काम भी करना पड़ा था.

शाहरुख-काजोल की फिल्में

बता दें, काजोल और शाहरुख खान हिंदी सिनेमा में कई हिट फिल्में एक साथ दी हैं, जिसमें 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है.

काजोल का वर्कफ्रंट

काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'त्रिभंगा' में नजर आई थीं. त्रिभंगा को अजय देवगन (काजोल के पति) ने प्रोड्यूस किया था और यह काजोल की डिजिटल डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में काजोल के अलावा एक्ट्रेस रेणुका शहाणे, तान्वी आजमी और मिथिला पार्कर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढे़ं : बर्थडे पर शाहरुख खान के नाम से जगमगाया बुर्ज खलीफा, वीडियों में देखें नजारा

ये भी पढे़ं :सलमान खान ने दी शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई, बोले- अपने भाई का बर्थडे है

ABOUT THE AUTHOR

...view details