मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने पति और अभिनेता अजय देवगन को सेल्फी क्लिक करना सिखा रही हैं.
दरअसल अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं. जिसे अजय देवगन ने खींचा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने बताया कि उन्होंने अजय देवगन से सेल्फी खींचने को कहा तो उन्होंने काजोल को बैठाकर उनकी फोटो खींच दी. काजोल ने लिखा, 'मैं : बेबी चलो एक सेल्फी लेते हैं.
पति: जाओ वहां बैठो मैं फोटो लेता हूं.
मैं: सेल्फी का मतलब तुम और मैं साथ में खड़े होते हैं और हम दोनों में से एक फोटो खींचेगा.
अजय ने भी उसी तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'सेल्फी का मेरा वर्जन आमतौर पर कैमरे के पीछे है.'
अजय देवगन और काजोल कभी भी अपने फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देने में कमी नहीं छोड़ते.
पढ़ें : 'मिस्टर इंडिया' रीबूट : अनाउंसमेंट के बाद बोनी और अनिल कपूर के रिश्तों में पड़ी खटास ?
शादी के 21 साल बाद भी दोनों का रिश्ता मजबूत बना हुआ है और यह दोनों साथ में खूब मस्ती भी करते रहते हैं.
बता दें कि अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को पिछली बार फिल्म 'तानाजी' में देखा गया था, जिसमें इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में सैफ अली खान ने नेगेटिव रोल निभाया था.