काजोल ने किया दर्द बयां, 'कभी खुशी कभी गम' की रिलीज के वक्त हुआ था मिसकैरेज - तानाजी द अनसंग वॉरियर काजोल प्रमोशन
इन दिनों अजय देवगन और काजोल अपनी फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म प्रमोशन के साथ दोनों की निजी जिंदगी के बारे में भी कई खबरे सामने आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया कि वह 'कभी खुशी कभी गम' के दौरान प्रेग्नेंट थी, लेकिन मिसकैरेज हो गया.
मुंबई: काजोल और अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. दोनों इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. काजोल और अजय फिल्म का प्रमोशन साथ में कर रहे हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से इस दौरान लोगों को काफी कुछ जानने को मिल रहा है. काजोल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह पति अजय से मिली और 'कभी खुशी कभी गम' के समय में उनका मिसकैरेज हुआ था.
काजोल ने बताया “मैं 2001 में कभी खुशी कभी गम के दौरान प्रेग्नेंट थी, लेकिन मिसकैरेज हो गया. मैं उस दिन हॉस्पिटल में थी. फिल्म ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह मेरे लिए ख़ुशी भरा समय नहीं था. काजोल ने बताया इसके बाद उनका दोबारा मिसकैरेज हो गया. ये पल उनके लिए दुखद था. मगर बाद में चीजे ठीक हुईं और न्यासा और युग ने हमारा परिवार पूरा कर दिया.'
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी और अजय की पहली मुलाकात के बारे में भी बताया. काजोल ने कहा, 'हम 25 साल पहले हलचल के सेट पर मिले थे। मैं शूट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि मेरा हीरो कौन है?किसी ने अजय की तरफ इशारा किया.'
'वह एक कॉर्नर में बैठे हुए थे। अजय से मिलने से 10 मिनट पहले मैं उनके बारे में बुराई कर रही थी. फिर हमने सेट पर बात करना शुरू की और हम अच्छे दोस्त बन गए. हम दोनों ही उस समय किसी और को डेट कर रहे थे. मैंने उस समय अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से शिकायत की. जल्द ही हमारा ब्रेकअप हो गया. हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया.'
'लेकिन यह समझ आ रहा था कि हम साथ हैं. 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया. शादी के लिए अजय का परिवार तो तैयार हो गया लेकिन मेरे पिता ने मुझसे चार दिन तक बात नहीं की. वह चाहते थे कि मैं अपने करियर पर फोकस करूं, लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था.'