दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

काजोल को इन दिनों आई पेरिस की याद, साझा की खूबसूरत तस्वीर - काजोल

अभिनेत्री काजोल को इन लॉकडाउन के दिनों में पेरिस की याद आ रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जो कि पेरिस की ही है. अभिनेत्री के इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Kajol, Kajol remembered Paris these days, काजोल, काजोल को इन दिनों आई पेरिस की याद
काजोल को इन दिनों आई पेरिस की याद, साझा की खूबसूरत तस्वीर

By

Published : Apr 18, 2020, 7:18 PM IST

मुंबई : देश को खतरनाक कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है और इस वक्त लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.

घरों में बंद रहकर लोगों को पहले की आम जिंदगी की बहुत याद आ रही है और इसकी झलक सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिल जाती है, जहां लोग पुरानी तस्वीरों को साझा कर बीती बातों को याद करते रहते हैं.

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इससे परे नहीं हैं. उन्हें भी शूटिंग, सेट, इवेंट इत्यादि के अलावा अपने सैर करने की भी याद आ रही है. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें घर बैठे पेरिस की याद आ गई.

दरअसल, काजोल ने शनिवार के दिन इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें उनके पीछे काफी दूर एफिल टावर दिखाई दे रहा है.

अभिनेत्री ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "कुछ साल पहले की पेरिस की तस्वीर..वहां की सबसे मशहूर जगह बैकग्राउंड में काफी दूर दिखाई दे रही है..आपको दिख रही है?"

काजोल के प्रशंसकों ने उनके इस पोस्ट पर हार्ट ईमोजी के साथ ढेरों कॉमेंट्स किए हैं.

पढ़ें- कोविड-19 : बिग बी ने साझा किया लॉकडाउन जोक

इसे साझा करने के महज आधे घंटे में ही तस्वीर को 49,507 लाइक मिल चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details